विजय मिश्रा बने ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ परशुराम सेवा के प्रदेश प्रभारी

रायबरेली :उत्तर प्रदेश की जनपद रायबरेली में अगर विजय मिश्रा की बात कर ली जाए तो अक्सर विजय मिश्रा सोशल मीडिया तमाम प्रकार के मुद्दों को उठाना सामाजिक स्थिति के दायित्व को समझना गरीब बेसहारा की मदद करना कई ऐसे कार्य विजय मिश्रा को समाज के प्रति उत्तेजित करते हैं और समाज भी उनसे काफी खुश रहता है जहां आज प्रिय अनुज विजय मिश्रा को ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ परशुराम सेवा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया प्रदेश प्रभारी बनते ही विजय मिश्रा ने बड़े भाई अरविंद तिवारी राष्ट्रीय संयोजक ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा जो आपने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं भली-भांति सम्मान करुंगा।संगठन और समाज के लिए आपका समर्पण और सेवा भाव युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।संगठन के समस्त उच्च अधिकारियों ने भगवान परशुराम के तहत विजय मिश्रा के ऊपर उनके जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके कल्याण का आग्रह किया है और यह भी कहा आपके ऊपर हमेशा परशुराम की छाया बनी रहे।वहीं लखनऊ से रायबरेली और आसपास के जिले अमेठी सुल्तानपुर बाराबंकी उन्नाव हरदोई फतेहपुर कानपुर तक ब्राह्मण भाइयों को जो भी पूरे प्रदेश भर में परेशानी होती है तो उसके लिए मैं विजय मिश्रा और मेरा संगठन आपके साथ खड़ा मिलेगा।साथ ही कई ऐसे जिले नियुक्त करते हुए विजय मिश्रा को परशुराम सेना का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। फिलहाल उनके प्रदेश प्रभारी बनते ही जनपद में खुशी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। वही प्रमोद तिवारी विजय तिवारी अनिल कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा नेहा अभय पांडे आदर्श तिवारी समस्त लोगों ने विजय मिश्रा के कार्यों को व उनके आगे बढ़ाने की कामना की है वह संगठन को मजबूत बनाने की बात कही है।







