भारतीय किसान यूनियन ने सकारात्मक वार्ता को देखते हुए महापंचायत को किया स्थगित
ग्रेटर नोएडा:भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग यूपीपीसीएल बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई। मीटिंग की अध्यक्षता एडीएम भूमि अधिग्रहण बच्चू सिंह व एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने की मीटिंग में यूपीपीसीएल गौतमबुद्धनगर के मुख्य अभियंता,अपर मुख्य अभियंता, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त एसडीओ,समस्त जेई मौजूद रहे। मीटिंग में क्षेत्र के किसानों की बिजली की समस्याओ को कम करने के लिए भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों को किसानों की समस्याएं बताई, जिसमें बिजली रीडिंग से बिल बहुत ज्यादा आ रहे थे.उन्होंने कहा कि किसानों के जो पुराने कनेक्शन हैं, उनके नाम ट्रांसफर का कोई चार्ज ना लिया जाए. जिन किसानों पर गलत तरीके से चोरी के मुकदमे लगे हैं, उसको तुरंत समाप्त करना चाहिए. जिलाध्यक्ष रोबिन नागर ने बताया कि जिन किसानों ने काफी दिनों से बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उस पर ब्याज एवं पेनल्टी को माफ किया जाए और साथ ही जर्जर तार बदले जाएं. नलकूपों पर मीटर न लगाए जाएं. ग्रामीणों के कनेक्शन पर ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन नहीं कटेंगे ओर उन लोगों से किश्तों में बिल लिया जाए. सभी अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं नोट किया।
उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व बची हुई समस्याओं का भी जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है।आज की मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी पश्चिमीउत्तर प्रदेश संरक्षक सुबेराम मास्टर,पश्चिमीउत्तर प्रदेश संरक्षक धनीराम मास्टर, एनसीआरअध्यक्ष मटरू नागर,मंडल महासचिव अनित कसाना, एनसीआरअध्यक्ष उत्तरप्रदेश धर्मपाल जाटव,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लाला यादव,युवा जिलाध्यक्ष ललित चौहान,सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा,जेवर तहसील अध्यक्ष जितते गुर्जर,गजेंद्र नेताजी,भगतसिंह प्रधान तुगलपुर, राजेंद्र चेची,खादरनेता अमित डेढ़ा,बेली भाटी,महेश खटाना,योगेश भाटी,संजू चौधरी,अमित भाटी,अविनाश जलपुरा,सरदार अमरजीत नलगड़ा,हसरत प्रधान,गुलफाम नेता,नीरज रन्हेरा,परदीप दादूपुर,राकेश राजपुर,अरविंद लोहिया,सुभाष सिलारपुर आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे। आज की मीटिंग में अधिकारियों की सकारात्मक वार्ता को देखते हुए 21 तारीख की महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है