जी डी गोयंका में कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा: स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में कक्षा 6-12 तक के विद्यार्थियों के अभिभावक के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ l कार्यशाला का विषय ‘ किशोरों के साथ जुड़ाव’ था l कार्यशाला के वक्ता श्री ‘कमलनीत’ माइंडसेट कोच, TEDx वक्ता, भारत की लीडिंग एंड ट्रेनिंग कंपनी प्रॉमिस के निदेशक और सीईओ रहे l कार्यशाला के विभिन्न उपविषय थे जैसे – सक्रिय रूप से सुनें, सहानुभूति दिखाएँ , वास्तविक विश्व कनेक्शन को प्रोत्साहित करें, परिवर्तन के लिए खुले रहें, प्रभावी ढंग से और ईमानदारी से संवाद करें, धैर्य रखें, छोटी जीत का जश्न एक साथ मनाएं, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करें l उपस्थित सभी अभिभावक गण ने कार्यशाला की और विद्यालय के द्वारा उत्तम आयोजन की बहुत सराहना की l साथ में कहा कि इस तरह की कार्यशाला से छात्र व अभिभावक के परस्पर संबंधो का विकास होगा, जिससे छात्रों का जीवन उज्जवल हो सकेगा l
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ 0 रेणू सहगल ने कार्यशाला के सफलतम समापन के लिए प्रशिक्षक वक्ता व अभिभावक गण के प्रति आभार व्यक्त किया l कार्यशाला के आयोजन में रत विद्यालय के समस्त कार्यकर्त्ता को साधुवाद दिया l