नोएडा
पंचशील बालक इंटर कॉलेज में हुआ संगोठी का आयोजन
नोएडा :आज जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी प्रधानाचार्यों की एक संगोठी पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 मे हुई संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर ARTO ने सड़क सुरक्षा के लिए सावधानी और नियमों की बात कही __ भारतीय चरित्र निर्माण संश्था के संस्थापक और अध्यक्ष श्री राम कृष्ण गोस्वामी जी ने गीता के आधार पर सनातन संस्कृति को जोड़ते हुए कहा__ न्याय ही धर्म की आत्मा है– इसी क्रम में प्रश्नो उत्तरी मे सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा जी ने भाग लिया श्री राम कृष्ण जी ने गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया