एन पी एस में हुआ स्वीडन के साइकिलिस्ट का जोरदार स्वागत
बच्चों के बीच अपने अनुभव साझा किए वेलेंटिन लजार ने
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) साइकिल के माध्यम से सभी महाद्वीपों की यात्रा पर निकले स्वीडन के प्रख्यात साइकिलिस्ट वेलेंटिन लजार ने कस्बे के एन पी एस पब्लिक स्कूल पहुंच कर स्कूली बच्चों से अपने अनुभव साझा किए। बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन ने आगंतुक अतिथि का जोर दार स्वागत किया।
स्वीडन के प्रख्यात सहासिक साइकिलिस्ट वेलेंटिन लजार का स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। शिक्षकों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शाल उढा कर लजार को सम्मानित किया। लजार ने अपनी यात्रा के दौरान आईं चुनौतियों, विभिन्न संस्कृतियों से अपनी मुलाकात और उनसे मिली सीख को बच्चों के बीच साझा किया। अपने सुखद और कटु अनुभवों को बच्चों को बताया। बच्चों गौरव मावी, हंसिका अग्रवाल कशिश माहुर, रूद्राक्ष आदि ने प्रश्न पूछे और समाधान पाया। अपनी जिज्ञासा शांत होने पर बच्चों ने लजार के साहस,धैर्य, दृढ़ता स्नेह और खोजी स्वभाव की मुक्त कंठ से सराहना की । लोकेश वर्मा अंशु गोयल संजू शर्मा आकाश कुमार अलका गर्ग करिश्मा गौड़ दिलशाद आदिल ख़ान शैलेन्द्र प्रताप सिंह जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य प्रिया अग्रवाल ने अतिथि साइकिलिस्ट का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल