ग्रेटर नोएडा

किसानो की समस्याओं को लेकर होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू की मीटिंग हुई आयोजित

ग्रेटर नोएडा: आज भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा अंसल हाउसिंग नियर परी चौक पर हुई जिसकी अध्यक्षता बच्चन सिंह एवं संचालन जिला अध्यक्ष रोबिन नागर ने किया मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया किआने वाली 22 जुलाई को किसानो की समस्याओं को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे टप्पल फ्लाईओवर के नीचे महापंचायत होगी जिसमें किसानों को लंबे समय से 64.7 %मुआवजा 10% प्लॉट जेवर एयरपोर्ट में किसानों के बच्चों को योग्यता के अनुसार नौकरी दिए जाना निश्चित किया जाए विस्थापन नीति में बदलाव किया जाए एवं अन्य समस्याओं को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे में जिन किसान की जमीन गई है जिला गौतम बुद्ध नगर से लेकर अलीगढ़ हाथरस मथुरा आगरा के सभी किसानों को उनकी जमीन का भुगतान कर दिया जाए सभी गांव के किसानों की आबादियों को यथा स्थिति छोड़ दिया जाए बिजली विभाग द्वारा यूपीसीएल एचपीसीएल द्वारा बिजली की दलों में कोई वृद्धि नहीं की जाए तथा चोरी के नाम पर किसानों व मजदूरों का शोषण तत्काल बंद कर दिया जाए जेवर एयरपोर्ट से संबंधित मांगे न्यूनतम 50 मीटर की जगह 100 मी का प्लाट दिया जाए 5:30 लख रुपए की जगह ₹1200000 दिए जाएं बालिक नाबालिक बच्चों को समान अधिकार दिया जाए प्रथम चरण के फेस टू में 1150 की जगह 1550 रुपए पर ब्याज की गणना कीजिए,

मेरठ मंडल महासचिव अनित कसाना ने बताया गौतम बुद्ध नगर के किसान ट्रैक्टर और गाड़ियों से गौतम बुद्ध नगर यमुना एक्सप्रेसवे से हजारों की संख्या में टप्पल फ्लाईओवर के नीचे पहुंचेंगे,

इस मौके पर सुबे राम मास्टर सुंदर विपिन कुमार प्रमोद सोनू मामूरा भिखारी प्रधान बृजपाल सिंह बिरजू रतिराम पंडित नीरज कुमार वीरेश कुमार धर्मपाल सिंह बचन सिंह दुर्गेश कुमार अशोक कुमार जयबीर नागर सुभाष वर्मा रवि राजपूत ललित चौहान जितेंद्र चौहान पीतम सिंह अमित जिलेदार सचिन कसाना संदीप सिंह भगत सिंह कृष्ण यादव लाला यादव संजय यादव संजीव कुमार शर्मा पवन नगर सुंदर यादव राकेश यादव शरीफ अली चेची नितिन भाटी योगेश शर्मा कपिल यादव सतबीर हेमंत शर्मा रजनीकांत अग्रवाल चंद्रपाल सिंह नगर अजीत सिंह इंद्रेश देवेंद्र कार्तिक यादव सचिन यादव अजीत पाल नंबरदार समय सिंह राजेंद्र सिंह अतुल चौहान पवन भाटी अशोक कुमार जगदीश कुमार श्याम सिंह हबीब आदि सैकड़ो किस कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!