बुलन्दशहर

भ्रष्टाचार: एक साल भी नहीं चल सकी ईदगाह रोड पर विद्युतीकरण योजना

एक पखवाड़े से अंधेरे में रहने को मजबूर वाल्मीकि बस्ती के वाशिंदे,क्षतिग्रस्त विद्युत केबल से भयानक हादसे की आशंका

औरंगाबाद (बुलंदशहर) औरंगाबाद नगर पंचायत में विकास कार्यों की पोल खोल रहा है ईदगाह रोड से वाल्मीकि चौक तक छाया हुआ गहन अन्धकार। वाल्मीकि बस्ती निवासी इस अंधेरे में रहने और जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुके विद्युत केबल से करंट की चपेट में आने से संभावित भयंकर हादसे की आशंका के साये में रहने के लिए विवश हैं।

तीन नवंबर 23 को क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा और चेयरपर्सन सलमा अब्दुल्लाह ने अवस्थापना विकास निधि/2 प्रतिशत स्टांप शुल्क निधि से सौंदर्य करण एवं विद्युतीकरण योजना का शुभारंभ किया था। इस पर जनता का कितना पैसा व्यय किया गया यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है ना अधिशासी अधिकारी ना कोई और पंचायत कर्मचारी। लाखों की लागत से निर्मित यह विद्युतीकरण योजना फिलहाल खुद ही अंधेरे का सामना कर रही है। एक पखवाड़े पूर्व खराब हुई लाइट ज्यों कि त्यों बनी हुई है जबकि नगर पंचायत के रिकार्ड को गबन करने के आरोपी लिपिक का कहना है कि मंगलवार को ही लाइट सही करा दी गई थी जबकि मौहल्ले वालों का कहना है कि गुरुवार तक भी लाइट ख़राब पड़ी हुई है।

मौहल्ले वालों का कहना है कि रोड़ किनारे नाली खडंजा बनवा रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने जगह जगह लाइट का केबल क्षतिग्रस्त कर दिया था। नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं , तानाशाह अधिकारियों से अनेक बार गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इस क्षतिग्रस्त विद्युत केबल से कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है शायद जिम्मेदारों को इसी हादसे का इंतजार है।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर का कहना है कि यह कार्य उनके कार्यकाल से पहले कराया गया था इसपर कितना धन व्यय हुआ यह फ़ाइल में दर्ज है ‌ देखकर बताया जा सकता है। लाइट कब तक ठीक होगी यह कर्मचारी ही बता सकते हैं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!