दुकान मालिकों की वादाखिलाफी से क्षुब्ध किरायेदार युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बेबा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कराया मृतक का पोस्टमार्टम, सी ओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने किया गांव पहुंच कर मौक़ा मुआयना
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरजावली में एक युवक ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला दो संप्रदायों से जुड़े होने के चलते पुलिस के लिए ख़ासा सिरदर्द बन गया है। सी ओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सुरजावली निवासी महेंद्र का पुत्र विपिन एक दशक से अधिक समय से गांव बालका में किराए की दुकान लेकर जरनल मर्चेंट की दुकान करता आ रहा था। उक्त दुकान को मस्जिद कमेटी ने खरीद लिया था और कमेटी के लोगों ने विपिन से दुकान में मरम्मत कार्य कराकर पुनः दुकान उसी को किरायेदारी पर देने का आश्वासन देकर दुकान खाली करा ली।
मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने के बाद दुकान विपिन को देने से मना कर दिया गया। आरोप है कि विपिन और उसकी पत्नी ने कमेटी मेंबरों के पास जाकर शनिवार सुबह दुकान देने के वायदे को पूरा करने की काफी मिन्नतें की लेकिन वो टस से मस नहीं हुए। और दुकान किराए पर देने से साफ इंकार कर दिया।
हताशा में विपिन ने घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल गांव पहुंच गयी और मामला गंभीर देख शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा।
मृतक की पत्नी रजनी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी जिसमें नौशाद वाहिद व फैयाज को पति की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल