गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन
ग्रेटर नोएडा ( उ०प्र०) स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनांक 14 व 15 सितंबर 2024 को एक राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिभाग करने के लिए देश के कोने- कोने से 56 टीमें और लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राएं आ रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री जस्टिस उदय उमेश ललित जी एवं विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त महा न्यायभिकर्ता श्री विक्रमजीत बनर्जी और माननीय श्री जस्टिस विनय कुमार माथुर (सेवानिवृत्त जज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय होंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारियां विधि विभाग द्वारा उच्च स्तर पर की जा रही हैं।
इस कार्यक्रम के अंतिम राउंड का प्रतिनिधित्व माननीय मिस जस्टिस ज्योति सिंह, जज, दिल्ली उच्च न्यायालय ; माननीय श्री जस्टिस मनोज कुमार ओहरी, जज, दिल्ली उच्च न्यायालय; माननीय श्री जस्टिस विनय कुमार माथुर, सेवानिवृत जज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय करेंगे
कार्यक्रम के समापन सत्र में माननीय मिस जस्टिस ज्योति सिंह, जज, दिल्ली उच्च न्यायालय; माननीय श्री जस्टिस मनोज कुमार ओहरी, जज, दिल्ली उच्च न्यायालय, माननीय श्री जस्टिस पी के श्रीवास्तव, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग, माननीय श्री जस्टिस विनय कुमार माथुर, सेवा निवृत्त जज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, संकायाध्यक्ष डॉ के. के. द्विवेदी एवं विभागाध्यक्ष डॉ रमा शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की हैं। कार्यक्रम के संयोजकगण डॉ ममता शर्मा और डॉ रमा शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं को साधुवाद संज्ञापित किया है।
पिछले वर्ष द्वितीय पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 29-30 अप्रैल 2023 को हुआ था जिसमें देश के कोने कोने से 36 टीमें और लगभग 110 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे तथा मुख्य अतिथि के रूप में भारत के महान्यायवादी श्री आर वेंकटरमानी शामिल हुए थे।