बागपत

श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हुआ वार्षिक मेले का भव्य आयोजन

हर वर्ष भादो के महीने में चौदस और अमावस के दिन दो दिवसीय मेले का होता है आयोजन - बालेश्वर भगत (अध्यक्ष) श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला 

बागपत(उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शर्मा द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया। श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला मंदिर में पहले दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरे दिन मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज क्षेत्रों से आये हजारों लोगों ने श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हाजरी लगायी। मंदिर परिसर के निकट मैदान में विशाल मेला लगाया गया। मेले में खाने-पीने के व्यंजनों के साथ-साथ लोगों के रोजमर्रा में उपयोग आने वाली वस्तुओं की दुकाने लगायी गयी थी, जिसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में विभिन्न प्रकार के अनेकों झूले लगे हुए थे जिन पर झूलकर लोग आनन्द ले रहे थे। श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला के अध्यक्ष बालेश्वर भगत जी ने बताया कि हर वर्ष भादो के महीने में चौदस और अमावस के दिन दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बताया कि श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में दो बड़े कार्यक्रम समाज द्वारा आयोजित किये जाते है। दूसरा कार्यक्रम दीवाली के बाद काली माता के जागरण का आयोजित किया जाता है। समापन अवसर पर श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला के अध्यक्ष बालेश्वर भगत जी ने मेले में सहयोग करने वाले सहयोगियों, सेवा प्रदान करने वाले कार्यकर्त्ताओं और आने वाले श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला के कोषाध्यक्ष युद्धवीर, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मोहन मास्टर, योगिन्द्र कुमार, सोनू, राहुल, मूलचंद, राजीव कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजू कुमार, कुलवीर कुमार, अशोक कुमार फोटो वाले पावला बेगमाबाद सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!