ग्रेटर नोएडा
स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक व प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्टर डेल्टा टू का किया दौरा, झेलनी पड़ी सेक्टरवासियों की नाराज़गी

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा टू आर डबलू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है जिससे सेक्टरवासियों में काफी रोष है हम लगातार पिछले कई दिनों से सही से सफाई ना होने की समस्या से लगातार सीनियर अधिकारियों को अवगत करा रहे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर के भारती , सीनियर मैनेजर चरण सिंह एंव सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी , ओंकार भाटी, ठेकेदार मुकेश नागर , अंकुर त्यागी, मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया।मौके पर गंदगी एवं पत्तों के ढेर लगे हुए मिले जिसको देखते हुए महाप्रबंधक स्वास्थ्य ने सभी कर्मचारियों को सही से साफ सफाई करने की चेतावनी दी और अगले हफ़्ते फिर से दौरा करने की बात कही।