
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में बुधवार को वर्ष 2025 -26 सत्र का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्या उपासना शर्मा सहित तमाम स्टाफ ने सत्र का शुभारंभ विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं पर पुष्प वर्षा करके किया। अपने संबोधन में प्रबंधक शाहिद अली ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की।
प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को जीवन जीने और उत्तम बनाने का एक मात्र सहारा है। शिक्षित समाज ही देश का भविष्य है। अपने संबोधन में उन्होंने मेहनत और लगन कठोर परिश्रम से अपने और अपने परिजनों के सपने साकार करने की आवश्यकता जताई।
मंगलवार को विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।प्री नर्सरी से यूकेजी ग्रुप में अमन ने 99प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक से पांच तक ग्रुप में मयंक शर्मा ने 98.21प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा छह से आठ तक वर्ग में पुलकित सैनी ने 96,43% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल