अंतरमहाविद्मालय बेसवाल चयन प्रतियोगिता संपन्न
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन, 16 से अधिक महाविद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में मंगलवार को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अंतर्गत महाविद्यालय वेसवाल महिला और पुरुष चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। चयनित टीम आल इंडिया स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। टूर्नामेंट में 16 से अधिक महाविद्यालयों की महिला व पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजक क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर भीष्म सिंह शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विश्व विद्यालय पर्यवेक्षक डॉ संजय कुमार यादव और डॉ संदीप कुमार रहे। डॉ रामजी द्विवेदी डॉ अंजना खोलिया, तरूण कुमार दाहिया, भूपेंद्र कुमार सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल