भीषण गर्मी पर भारी पड़ रही आस्था की हिलोर, नहीं थक रहे कांवड़िए बढते जा रहे मंजिल की ओर
स्टेट हाइवे हुआ शिवमय बोल भोले की बम का जयघोष
औरंगाबाद:भगवान शिव के भक्तों पर भीषण गर्मी का कोई असर दिखाई नहीं देता वो तो अपने कांधों पर अपने अराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करने की धुन में मस्त अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान करते नजर आ रहे हैं। बोल भोले की बम के जयघोष करते शिव भक्त समूचे गढ स्याना बुलंदशहर स्टेट हाइवे को शिव मय बनाए हुए हैं। कहना उचित होगा कि समूचे स्टेट हाइवे पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
जहां जेवर के शिव भक्त मुकेश, अरविंद, राजू, जितेन्द्र, सोनू, खुर्जा शिव रथ लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ रहे थे वहीं खुर्जा के युवा मुकेश अरविंद राजू जितेंद्र सोनू 51 किलो ग्राम गंगा जल अपने कांधों पर उठाए मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे थे। इस श्रम साध्य कठिन तपस्या को देख दर्शक श्रृद्धा से नमन करते हुए नजर आए। रंग बिरंगी कावड़ों पर जहां केसरिया ध्वज अपनी शान दिखाते फहरा रहे थे वहीं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपनी आन बान शान दिखाते देश प्रेम का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर जहां एक ओर कावंड़ियों के जत्थे अपनी मंजिल को नाप रहे हैं वहीं डाक कांवड लाने वाले अब पवित्र गंगाजल लाने चल पड़े हैं। सभी शिव चौदस पर्व पर अपने आराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को स्टेट हाइवे पर कस्बे से गुजरते हुए तमाम व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ कांवड़ यात्रियों को निर्बाध रूप से आवागमन हेतु दिन-रात एक किए हुए नजर आ रहे हैं। स्टेट हाइवे को सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे के मध्य अस्थाई बेरिकेडिंग द्वारा वन वे कर दिया गया है ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल