एक सौ एक लीटर जल हरिद्वार से लाये मूढ़ी बकापुर के भोले भक्त
औरंगाबाद आगमन पर किया श्रृद्धालुओं ने भव्य स्वागत, गुरुवार रात्रि में गांव के शिव मंदिर पर करेंगे महादेव का जलाभिषेक
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) समीपवर्ती ग्राम मूढ़ी बकापुर से भोले के अनुयाई,प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक सौ एक लीटर गंगाजल से भगवान महादेव का जलाभिषेक करने का प्रण लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। पवित्र गंगाजल पदयात्रा द्वारा लेकर आए कांवड़ यात्रियों के औरंगाबाद आगमन पर युवा समाजसेवी दीपक माहुर के नेतृत्व में श्रृद्धालुओं ने माल्यार्पण कर पटका पहना कर ,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी तीर्थ यात्रियों का जोर दार स्वागत सत्कार किया। कांवड़ यात्रियों में प्रशांत कुमार, भूरा, विनीत कुमार, हरेंद्र कुमार, राहुल कुमार और मन्नू शामिल रहे।
कावंड़ियों को बधाई देते हुए दीपक माहुर ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से ही युवाओं का यह अनुष्ठान पूर्ण हो सका है। महादेव की कृपा और आशीर्वाद समस्त गांव पर हमेशा हमेशा बनी रहे।
स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रिंकू कुमार,चमन लोधी, अमित कुमार रोहित कुमार सचिन, अरविंद हिमांशु योगेश प्रिंस कुमार आदि शामिल रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल