बुलन्दशहर

क्षेत्र के विकास के लिए विधायक लक्ष्मीराज ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

महिला डिग्री कॉलेज, आधुनिक हॉस्पिटल, स्टेडियम,चोला औद्योगिक क्षेत्र अधिग्रहण मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा

सिकंदराबाद: विधानसभा सिकंदराबाद क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय विधायक अधिक से अधिक योजनाएं लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर कुछ मांगे उनके समक्ष रखी।

भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विकास का वादा चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से किया था उसे पर वह लगातार खरा उतर रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों के लिए भारी भरकम रकम जारी हुई थी। इसके अलावा एक करोड़ 47 लाख से नगर की जल निकासी की किस्त भी उनके प्रयास से जारी हो चुकी है । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र अन्य महत्वपूर्ण मांग उनके समक्ष रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिला डिग्री कॉलेज, आधुनिक सुविधाओं से लैसअस्पताल, युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम की मांग की है। क्योकि औद्योगिक क्षेत्र व एन एच 34 पर होने वाले हादसों से पीड़ित को तुरंत आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके । चोला अधिग्रहण मामले को जल्द से जल्द निस्तारण करने क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त व चौड़ी करने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द ही मांगो के निस्तारण का आश्वासन दिया है,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!