किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की जेवर आर आर में हुई बैठक जल्द जेवर तहसील पर होगा आन्दोलन
ग्रेटर नोएडा: आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक ज़ेवर क़स्बे में आर आर मे हुई जिसकी अध्यक्षता तेजवीर भगत जी संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा की उत्तर प्रदेश में ज़ेवर एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका है लेकिन यहाँ पर विकास के नाम पर अपनी ज़मीन देने वाले किसान प्राधिकरण के अधिकारियों के अड़ियल रवैये से परेशान हैं तीसरे में अधिग्रहण होने वाले जिन गावो को शिफ़्ट किया जाएगा उन गांवों के किसान सही स्थान और व्यवस्थापन नीति एवं सभी मूलभूत सुविधाएँ प्रति परिवार को १० लाख रुपये एक सदस्य को नौकरी सेक्टर की तर्ज़ पर विस्थापित परिवारों को बसाया जाए पहले दो चरणों में जिन गांवों को विस्थापित किया गया उनमें बहुत सारी समस्याएँ हैं तीसरे चरण में विस्थापित होने वाले परिवारों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि ज़ेवर तहसील में किसानों को शोषण किया जा रहा है इसको लेकर जल्द किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा तहसील कार्यालय पर आंदोलन करेगा यमुना प्राधिकरण सिर्फ़ किसानों को गुमराह कर रहा है इस रवैये से किसानों में रोष है
इस मौक़े संगठन का विस्तार करते हुए दिवाकर गॉड को ब्लॉक अध्यक्ष जेवर सुभाष शर्मा को आर आर महासचिव योगेश शर्मा आर आर अध्यक्ष प्रवीण छोकर ब्लॉक सचिव देवेंद्र शर्मा ज़िला सचिव सहित सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौक़े पर विनय तालान रविनदर प्रधान ब्रजेश भाटी लौकेश भाटी नासिर प्रधान कृष्ण नागर विनोद मलिक रफीक़ क़ुरैशी नरेंद्र भाटी मनीष नागर संदीप चदीला फिरे नागर हरेन्द्र चौधरी राजकुमार सागिर खा इन्द्र पाल फौजी जगत बीडीसी अनुज नागर हरीश कसाना सहित आदि लोग मौजूद रहे,