मदरसे के मौलाना की काली करतूतों का पुलिस ने किया पर्दाफाश
संदिग्धावस्था में मिला था मौलाना , पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज भेजा जेल
औरंगाबाद( बुलंदशहर) अगौता थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ की तो उसकी काली करतूतों का पर्दाफाश हो गया। हिरासत में लिया गया व्यक्ति मदरसे का मौलाना था जो कि बच्चों को लालच देकर उनके साथ घिनौनी हरकत करने के साथ साथ अश्लील हरकतों की वीडियो ग्राफी भी करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सोमनाथ राय पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की मध्य रात्रि में गश्त करते हुए शाहनगर तिराहे के पास टांडे की पुलिया पर पहुंचे तो वहां एक वैगनआर कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने खुद को चन्दपुरा थाना गुलावठी के मदरसे में मौलाना बताया और कहा कि वह शामली जा रहा था राह भटक गया है। उसकी हड़बडाहट देख पुलिस ने थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने के साथ उसका मोबाइल चैक किया तो उसमें बच्चों के साथ अश्लील वीडियो ग्राफी मिली। अभियुक्त मौलाना ने अपना नाम मौहम्मद शाबिर पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी ग्राम मेसानी थाना, थाना भवन जनपद शामली बताया और अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चों को लालच देकर वो बच्चों के साथ गलत हरकतें करता था। पुलिस ने अभियुक्त को पाक्सो एक्ट की धारा 3,4,15 के अंतर्गत बंदी बना कर जेल भेज दिया। पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी सोमनाथ राय, उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह कांस्टेबल विकास कर्दम,लखन सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल