औरंगाबाद (बुलंदशहर) मौहर्रम की बारह तारीख को शुक्रवार की देर रात बड़े इमामबाड़े से गुलाब पाश जुलूस निकाला गया। जुलूस का आगाज सलमान अली साजिद अली जाहिद अली समीर अली माजिद अली मौज्जिज अली कासिम अली फातिम अली आफताब अली अफरीद अली हामजा अली ने मर्सिया पढ़ते हुए किया।
शोक के प्रतीक काले वस्त्र धारण किए नंगे पैरों चल रहे शोगवारो ने मातम करते हुए रंजोगम का इजहार किया । जुलूस का समापन कर्बला में मध्यरात्रि सुपुर्द-ए-खाक करके किया गया। पुलिस व्यवस्था थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ संभाली हुई थी,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल