प्राधिकरण की मेहरबानी से गंदा व बदबूदार पानी प्रयोग करने को मजबूर है सेक्टर वासी
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वैसे तो अपने कार्य के लिए हमेशा विवादित रही है सेक्टर वासी समय-समय पर अनेक समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराते रहे है वह समस्या चाहे बिजली की रही हो, चाहे सफाई की रही हो, चाहे सड़क, आवारा पशुओं की रही हो समाधान करने की तरफ कभी ध्यान नहीं रहा अब तो सेक्टर वासियों के जीवन से खिलवाड़ करने में भी पीछे नहीं है,
अब प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर 36 37 में पानी क्वालिटी बहुत खराब आ रही है जिससे वहां पर रह रही जनता के बीच बीमारी का खतरा बना हुआ है सेक्टर वासियों का आरोप है कि बहुत ही गंदा पानी सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सप्लाई कराया जा रहा है जिसकी वजह से सुबह के समय स्कूल जाने में बच्चों को दिक्कत हो रही है खाना बनाने में दिक्कत हो रही है,
किसान नेता सुनील प्रधान का कहना है कि क्योंकि बरसात का मौसम है और सेक्टर में रह रही सभी जनता के पास स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है, जिस कारण यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो महामारी फैलने से कोई नहीं रोक पाएगा उन्होंने कहा कि अपने को ईमानदार कहने वाली सरकार शिकायतों के बावजूद भी प्राधिकरण में काफी लंबे समय से जमे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्यों नहीं करवाई करती है यह अपने आप में आश्चर्य का विषय है