द लिटिल इंजन प्री-स्कूल के नन्हे बच्चों की अभिनव प्रतिभा ने मोहा सबका मन

ग्रेटर नोएडा:द लिटिल इंजन प्री-स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता, चपलता और मनोहर प्रस्तुतियों से समारोह को सौंदर्य और उत्साह से भर दिया। उनकी प्रतिभा पर अभिभावकों और शिक्षकों की सतत तालियाँ गूंजती रहीं।

खेल दिवस का उद्देश्य बच्चों में क्रीड़ा-संस्कार, आत्मानुशासन, सामंजस्य और स्वास्थ्य–जागरूकता को विकसित करना था। विविध कल्पनाशील गतिविधियों ने बच्चों की फुर्ती, मोटर स्किल्स और टीमवर्क को उजागर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्रीमती अंजू कोहली और प्रॉमिनेंस वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मृणालिनी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया डम्बल प्रस्तुति के बाद श्रीमती कोहली ने कहा कि “क्रीड़ा मन, मस्तिष्क और शरीर के पुनरोत्थान का अद्भुत माध्यम है।”
प्री-नर्सरी के बच्चों की वेलकम वॉक ने माहौल को उल्लास से भर दिया। उनकी सहज लय ने साबित किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज़ नहीं।
हर्डल रेस, बॉल बैलेंसिंग, पौधों को पानी देना और पैक योर बैग जैसी गतिविधियों में बच्चों ने निर्भीकता, संतुलन, जिम्मेदारी और त्वरित निर्णय–क्षमता का सुंदर प्रदर्शन किया।
विजेताओं को निदेशक एवं मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर चमकता गर्व पूरे समारोह की सबसे सुंदर छटा बना।
यह खेलोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बाल–ऊर्जा, अनुशासन और रचनात्मकता का उत्सव रहा। विद्यालय ने पुनः सिद्ध किया—जहाँ नन्हे सपने सहेजे जाते हैं, वहीं उज्ज्वल भविष्य आकार पाता है।






