बुलन्दशहर

पांच पिस्टल, दो तमंचा सहित दो आरोपित गिरफ्तार

मेरठ से हथियार तस्करी के रहे थे आरोपी , पुलिस ने दोनों आरोपी को भेजा जेल 

छतारी : शुक्रवार को अलीगढ़ रोड़ स्थित बहलोलपुर मार्ग के निकट से पिस्टल, तमंचा कारतूस सहित दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्टल, दो तमंचा सहित 288 तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करते हुए जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को छतारी थाना प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डिबाई सीओ रामकरन सिंह ने बताया छतारी पुलिस ने स्वाट टीम ग्रामीण की मदद से अलीगढ़ रोड़ स्थित बहलोलपुर के निकट से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस में आरोपियों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर दिया। उसी दौरान पुलिस पूछता के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोबीन पुत्र महबूब निवासी भदौड़ा थाना रोहटा जनपद मेरठ, याकूब पुत्र नूरू निवासी करनावल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ बताया है। पुलिस में आरोपितों के कब्जे से पांच पिस्टल, दो तमंचा, 4 मैगजीन खाली, 288 कारतूस सहित 2 बैग बरामद किए हैं।

छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया मोबीन पुत्र महबूब करीब 12 साल जेल में रहा था। आरोपी के जेल में अपराधियों से संबंध हो गए। जिसके बाद से आरोपी तस्करी का कार्य कर रहा है। गैस के चूल्हे ठीक करने की आड़ में आरोपी असलहा बेचने का कार्य करता है,

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!