हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 4 माह से फरार 1 आरोपी गिरफतार

अनूपगढ़:अनूपगढ़ पुलिस थाने में हत्या के प्रयास मामले में दर्ज एक मुकदमे में 4 महीने से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 की रात्रि को पुलिस थाना अनूपगढ़ के गांव 9 एलएसएम में हुई मारपीट की घटना के संबंध में परिवादिया श्रीमती गुरप्रीत कौर पत्नी सोनी सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस थाना अनूपगढ़ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण मे बाद अनुसंधान हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई। इस प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी मय थाना स्टाफ ने 4 महीने से फरार वांछित आरोपी जशनदीप सिह(18) पुत्र मलकीतसिह निवासी 9 एलएसएम हाल ढाणी 6 एलएसएम पुलिस थाना अनूपगढ़ को गिरफतार कर बाद अनुसंधान पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया है। जांगिड़ ने बताया कि प्रकरण मे पूर्व में आरोपी मलकीतसिह व बलविन्द्र सिंह को गिरफतार किया जा चुका है।
डी एल सारस्वत रिपोर्टर( ग्लोबल न्यूज 24×7)