भाकियू ( महात्मा टिकैत) ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

दनकौर:भारतीय किसान यूनियन( महात्मा टिकैत) के कैम्प कार्यालय दनकौर पर राष्ट्रीय सचिव जयवीर कसाना,जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा जी नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सुमित नागर मीडिया प्रभारी ने बताया की उसके बाद समीक्षा बैठक कर आगे के कार्यक्रमों की योजनाओं से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जैसे NPCL, व सदर तहसील पर किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही एक पंचायत कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और सभी ने मिलकर जिला गौतमबुद्ध नगर के लगभग 200 गांवों में संगठन विस्तार कर 2000 कार्यकर्ता तैयार करने पर सहमति बनी।
बैठक में मौजूद लोग बॉबी नागर (प्रदेश अध्यक्ष),ओमप्रकाश ,गजराज,जयवीर कसाना,कपिल नागर प्रदेश सचिव,बिज्जन प्रधान,वेदपाल शर्मा तहसील अध्यक्ष,विनोद तहसील उपाध्यक्ष,विनीत , सहदेव,कुलदीप नागर जिला प्रभारी,पंकज सिंह युवा जिला अध्यक्ष,पंकज भाटी जिला सचिव, प्रवीण नागर (छोटू),रोहित नागर,सुबोध भाटी जिला सचिव,अनिल नागर,रविंद्र नागर मेरठ मंडल महासचिव,मोहन पंडित,रणवीर शर्मा,देविंद्र शर्मा जिला कोषाध्यक्ष,मुकेश, नौशाद,रणजीत नागर,राहुल शर्मा,सुंदर नागर आदि लोग मौजूद रहे।