बुलन्दशहर

विश्व हिन्दू महासंघ ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

हिन्दू विरोधी बयान पर कराया विरोध दर्ज, सदस्यता रद्द हो मांगें हिंदू समाज से माफी

औरंगाबाद( बुलंदशहर )  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए हिंदू विरोधी अभद्र बयान पर ऐतराज जताते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कालाआम बुलंदशहर पर विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला फूंका।

प्रदर्शनकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार राजकुमार सैनी के नेतृत्व में गांधी पार्क (मलकापार्क) के गेट पर एकत्र हुए और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके द्वारा संसद में दिए गए हिंदू विरोधी बयान की घोर निन्दा की तथा राहुल गांधी को हिंदू विरोधी मानसिकता वाला बताया। वक्ताओं ने राहुल गांधी से हिंदू समाज से अविलंब माफी मांगने और उनकी सदस्यता रद्द किए जाने की भी मांग की। राजकुमार सैनी ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद चुने गए हैं उन्हें हिंदू मुस्लिम सभी के वोट मिले तभी वो सांसद चुने गए। उन्होंने हिंदू विरोधी बयान दिया जिससे हिंदुओं की भावना आहत हुई हैं। राहुल गांधी बिना शर्त हिंदुओं से माफी मांगें अन्यथा उनके खिलाफ पूरे प्रदेश और देश भर में आंदोलन शुरू किया जायेगा।प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति जी से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने ज्ञापन स्वीकार किया और ज्ञापन को राष्ट्रपति तक भेजने का आश्वासन दिया।

राजकुमार सैनी रोहितास कुमार लोधी एडवोकेट, डेजी रानी मिश्र, भूपसिंह धर्मेंद्री एडवोकेट,शशि एडवोकेट,हरीश लोधी चंद्र पाल प्रजापति विजय सैनी टिंकू लोधी मनोज कुमार राजेश भाटी, हरविंदर ठाकुर हरविंदर राघव,जीतू सेनी प्रवीण लोधी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!