दनकौर
बम -बम की गुंजो के साथ भगवा रंग में रंगे कठेहरा गाँव से गोमुख गंगोत्री के लिए कांवड़ियों का समूह हुआ रवाना
दनकौर:आज बोल बम -बम बम की गुंजो के साथ शंकर भगवान के जयकारों के साथ भगवा रंग में रंगे कावड़िया कठेहरा गाँव से गोमुख गंगोत्री से पैदल मार्ग होते हुए शिव भोले की कावड़ में गंगाजल लेने के लिए पैदल यात्रा का भोलो का समूह आज रवाना हुआ है ,
कैलाश भाटी (गुरु जी) के साथ मनीष भाटी बी.डी.सी.,पवन भाटी ,मनोज भाटी,शोभित भाटी ,सतपाल भाटी ,एडवोकेट देवेन्द्र भाटी,,प्रदीप भाटी,आकाश भाटी ,सागर भाटी, आदि भोले गौमुख से 20 जुलाई को गौमुख से कावड़ में गंगा जल लेकर लोटेंगे और 02अगस्त को सावन महीने में भोले बाबा के पावन पर्व शिवरात्रि को कठेहरा गाँव के शिवमंदिर में शंकर भगवान की शिवलिंग में जल अभिषेक करेंगे पूजा अर्चना करेंगे सभी शिवभक्त कठेहरा ग्रामवासीयो ने सभी भोले की कावड़ यात्रा को मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद दिया,