बुलन्दशहर
जिला कारागार में बंदियों के दन्त उपचार हेतु वृहद चिकित्सीय शिविर का किया गया आयोजन
बुलंदशहर : जिला कारागार बुलन्दशहर में ‘‘आई0टी0एस0 डेन्टल हॉस्पिटल, नोएडा‘‘ के सौजन्य से बंदियों के दन्त उपचार हेतु वृहद चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा0 अमित कुमार की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय चिकित्सीय टीम के द्वारा 103 पुरूष एवं 02 महिला बंदियों कुल 105 बंदियों के दांतों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। इस दौरान 35 बंदियों की दांतों की फिलिंग, 10 बंदियों का टूथ एक्सट्रैक्शन, 40 बंदियों की स्केलिंग एवं 20 बंदियों के दांतों का परीक्षण कर दवाइयां प्रदान की गई। डेण्टल बस में उपलब्ध डेंटल चेयर एवं अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से टूथ एक्सट्रैक्शन, स्केलिंग आदि उपचार प्रदान किये गये।
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)