ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ्य विभाग तथा मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान संकाय, गौतम बुध विश्वविद्यालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य के उपलक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया गाया। रैली में मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ्य विभाग के सभी संकाय सदस्य एवम लगभग ३०० छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। रैली को विभिन्न संकायों से ले जाते हुए ग्रैंड वॉक पर बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का अयोजन किया गया जिसके माध्यम से कार्य क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता पर बल दिया एवम मानसिक तनाव से हो रहे आत्महत्या की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसकी प्रस्तुति की गई। रैली का उद्घाटन गौतम बुध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विश्वास त्रिपाठी एवम मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान अधिष्ठाता प्रॉफ वंदना पांडे द्वारा किया गया । रैली में मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ्य विभाग के सभी संकाय सदस्य, डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह, डॉक्टर अनु मलिक, डॉक्टर अश्फिया निशात, डॉक्टर नेहा शर्मा, डॉक्टर सुजाता, डॉक्टर पूजा कुमारी, डॉक्टर शिप्रा शर्मा, सुश्री श्रेया, सुश्री परिधि, और डॉक्टर अनु तेओतीया शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!