महाविद्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
महाविद्यालय की पुरातन छात्रा वर्तमान चेयरपर्सन सलमा अब्दुल्ला ने किया आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने शनिवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय की पुरातन छात्रा रहीं सलमा अब्दुल्ला ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से अपने घर,पास पड़ोस, गांव देहात सभी को स्वच्छ रखने में सहायक बनने और हर संभव सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची चेयरपर्सन सलमा का महाविद्यालय में बुके भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर सलमा अब्दुल्ला ने पोस्टर प्रतियोगिता कला प्रतियोगिता आयोजित कराई। तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने पुरातन छात्रा सलमा अब्दुल्ला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ दिव्या बाला पाठक ने किया। प्रोफेसर के डी वर्मा, डॉ जन्मेजय शुक्ला डॉ रामजी द्विवेदी पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल