महिला और उसके प्रेमी को पति ने मारी गोली
महिला की अस्पताल मे मौत प्रेमी की दशा गंभीर, आरोपी पति फरार आला पुलिस अधिकारी मौके पर

औरंगाबाद (बुलंदशहर) खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिदरपुर के सर्वोदय इंटर कालेज के समीप एक महिला और एक पुरुष को एक व्यक्ति ने गोलियां बरसाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी जो कि घायल महिला का पूर्व पति बताया जाता है मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अपराधी को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। महिला की अस्पताल मे मौत हो गई जबकि प्रेमी युवक की दशा गंभीर बनी हुई है।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगहारी निवासी सावित्री पत्नी सरजीत सिंह कुछ वर्षों पूर्व गांव निवासी एक युवक नरेश के साथ भाग गई थी। महिला अपने लड़के और लड़की को भी अपने साथ ले गयी थी। और तभी से वह अपने प्रेमी संग रहती आ रही थी। सोमवार को सावित्री अपने प्रेमी नरेश के साथ अपने बेटे अकांक्षु को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिदरपुर के सर्वोदय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची नरेश और सावित्री परीक्षा केंद्र से थोड़ी दूर एक स्थान पर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी जानकारी पाकर उसका पूर्व पति सरजीत सिंह वहां आ पहुंचा और दोनों पर पिस्टल से दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियां चलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई और गांव खिदरपुर के काफी लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना पाकर खानपुर थाना प्रभारी मय भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दशा गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान सावित्री ने दम तोड दिया।
घटना की जानकारी पाकर एस पी सिटी शंकर प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को हमलावर को पकड़ने के कड़े निर्देश दिए। सी ओ स्याना ने अनेक टीमें गठित कर हमलावर को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कराये। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
रिपोर्टर- राजेंद्र अग्रवाल