ग्रेटर नोएडा
शिवम भाटी ने ऑल इंडिया 183 रैंक प्राप्त कर कठेहरा गांव का किया नाम रोशन

ग्रेटर नोएडा: मनीष भाटी बी.डी.सी (कठेहरा) ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि जिला गौतम बुद्ध नगर दादरी ब्लॉक के कठेहरा गांव के कर्मवीर भाटी (राशन वाले) के बेटे शिवम भाटी ने किया गांव व जिले गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन शिवम ने एसएससी सीएचएसएल एग्जाम में ऑल इंडिया 183 रैंक प्राप्त की है जिसमें उन्हें आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टरस, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस में जेएसए की पोस्ट प्राप्त की है गांव वालो ने शिवम भाटी को मिठाई खिलाकर बधाईया शुभकामनाएं दी घर पर लगा बधाईया देने वालो का ताँता इस मौके पर ज्ञानवती देवी,विनोद चंदीला,ओमवीर भाटी,कर्मवीर भाटी,मनीष भाटी बी.डी.सी,अभिषेक भाटी,अंश भाटी,यश भाटी आदि लोग पहुँचे,