बागपत

शौकीन मलिक बने भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) के जिलाध्यक्ष

बागपत(उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के खूबीपुर निवाड़ा गांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एड़वोकेट शौकीन मलिक को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष वकील सैफी व राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डाक्टर शकील अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष वकील सैफी ने एड़वोकेट शौकीन मलिक को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बागपत जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा और कहा कि संगठन ने एड़वोकेट शौकीन मलिक के निस्वार्थ समाजसेवी कार्यो व किसान तथा श्रमिक वर्ग के हितों में किये जा रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। संगठन की दिशा और दशा को मजबूत करने के लिए भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने एड़वोकेट शौकीन मलिक पर भरोसा जताया है।

वकील सैफी ने आशा व्यक्त की कि एड़वोकेट शौकीन मलिक भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति को नई ऊॅचाईयां प्रदान करेंगें। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डाक्टर शकील अहमद ने कहा कि एड़वोकेट शौकीन मलिक जिला बार एसोसिएशन बागपत के ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके है। एड़वोकेट शौकीन मलिक साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति है। वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने जीवन को समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद एड़वोकेट शौकीन मलिक ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं हर हाल में कायम रखूंगा। मैंने अब तक जो भी दायित्व निभाए हैं, उनमें निष्ठा और समर्पण ही मेरी पहचान रही हैं। मैं संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, रालोद नेता अमित जैन, इस्लाम सैफी, इशाक, शेर मौहम्मद, कय्यूम, इरफान, शमशाद, उमरदीन, हाजी मेहरबान, इंतजार, हसरत प्रधान, नौशाद सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!