सुसर बना हैवान :दिल्ली पुलिस के दरोगा ने किया पुत्रवधू के साथ बलात्कार का प्रयास
विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) दिल्ली पुलिस के कामान्ध दरोगा ने लोक लिहाज को ताक पर रख रिश्ते की मर्यादा को तार तार करते हुए अपनी पुत्रवधू के साथ बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा शोर मचाये जाने पर पति सास ससुर ने गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। विवाहिता की तहरीर पर औरंगाबाद पुलिस ने पांच माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
लखावटी थाना औरंगाबाद निवासी नरेश कुमार ने अपनी पुत्री काजल की शादी 14 फरवरी 24 को टैगोर गार्डन वेस्ट दिल्ली निवासी दिल्ली पुलिस के दरोगा सुखपाल सिंह तौमर के बेटे लवजीत तौमर के साथ की थी। नरेश ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में अट्ठारह लाख की ग्रैंड विटारा कार तथा 11 लाख नकद राशि देते हुए लगभग पचास लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन सुसराल पक्ष के लोग काजल से और अधिक धन मायके से लाने का दबाव बनाने की गरज से निरंतर परेशान करते रहे। दूसरी ओर काजल का पति लवजीत तौमर अपनी प्रेमिका फाल्गुनी यादव जो कि उसके पास घर में ही रहती आ रही थी खुलेआम अश्लील हरकतें करता रहता था।
विवाहिता के अनुसार 12अगस्त 24 को कामान्ध सुसर उसको अकेली पाकर कमरे में जबरन घुस कर दरवाजा बंद कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर सास ससुर और पति दुपट्टे से गला घोंट कर मारने की कोशिश करने लगे चीख-पुकार सुनकर पडौसियों ने 112 पर काल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने काजल को गुरु गोविन्द सिंह सरकारी अस्पताल रघुवीर नगर दिल्ली में भर्ती करवाया। रोहिणी थाने में तैनात दरोगा सुखपाल सिंह के असर के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। काजल अस्पताल से अपने मायके आई और 15 अगस्त को औरंगाबाद थाने में मामला दर्ज कराने हेतु लिखित तहरीर दी।
पुलिस ने मामला मिडियेशन सैल को रैफर कर दिया। मिडियेशन में फेल हो जाने पर सोमवार को पुलिस ने काजल के पति लवजीत तौमर,सास रीता,सुसर सुखपाल सिंह ननद रुबी नन्दोई तथा लवजीत की प्रेमिका फाल्गुनी यादव के खिलाफ धारा 85,74,115(2),351(3) दहेज अधिनियम धारा 3,व 4 में मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल