दनकौर
भाकियू(लोकशक्ति) का किसानों की समस्याओं को लेकर 140 वे़ं दिन भी गांव रौनीजा पर धरना जारी

दनकौर:आज कुमर पाल भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना 140वे़ं दिन भी गांव रौनीजा पर जेवर एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेस-वे, तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की सभी समस्याओं को लेकर तथा जल दोहन की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा तथा 16 दिसंबर को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी से सभी बिंदुओं पर वार्ता है अगर वार्ता सकारात्मक रही तो ठीक वरना आंदोलन को और तेज गति प्रदान की जाएगी आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, महेंद्र सिंह, गजब प्रधान, कुमारपाल सिंह,खचैरा सिंह, शिबू मुखिया जी, आकिल भाटी, धर्मपाल सिंह, शिवचन्नी, ओमपाल सिंह, लखपत सिंह, सुनील भाटी,अशोक, बब्लू उपस्थित रहे।







