बुलन्दशहर

जन्माष्टमी महोत्सव पर हुए विशेष आयोजन,मंदिरों में बही संकीर्तन की अमृतधारा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जन्माष्टमी पर कस्बे के सभी मंदिरों में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने संकीर्तन करते हुए योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का गुणगान किया।

गायत्री सत्संग भवन में श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत लोकनाथ झा ने पूजा अर्चना कर के किया। मंदिर को सेवादारों ने रंग-बिरंगी विद्युत झालरों पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया था। कन्हैया लाल का हिंडोला सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

पूजा अर्चना के बाद अजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। ध्रुव नामदेव, नितिन कुमार , सुरेश चंद्र पंसारी, राजेन्द्र पंसारी राजीव गुप्ता, पवन सैनी, राजेश गर्ग टीनू, संजय सिंघल, आदि ने अति सुन्दर गीत गाते हुए श्रृद्धालुओं को मुग्ध कर दिया। मध्य रात्रि में आरती उतार कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ मंदिर के महंत कुलदीप कुमार शास्त्री ने पूजा अर्चना करने के साथ किया। पुनीत सिंघल काव्य सिंघल,पवन सैनी टीनू गर्ग, कोमित सोनू मुनेंद्र कुमार, कुलदीप शास्त्री, आदि ने भक्ति गीतों का गायन किया। रात्रि में राधा कृष्ण की आरती उतार कर छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

शनि मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, कस्बा चौकी स्थित शिवालय, अग्रवाल धर्मशाला स्थित मंदिर मेन सदर बाजार स्थित शिव मंदिर पर भी प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!