दनकौर

सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर की खेल कूद प्रतियोगिता श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर में हुई संपन्न

दनकौर में शिशु शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद विभाग की विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का पहली बार हुआ सफल आयोजन 6 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने लिया भाग

दनकौर:आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की शिशु शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद विभाग की विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर की खेल कूद प्रतियोगिता श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर में संपन्न हुई,

माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने वाले संभाग निरीक्षक श्री डॉ राजीव फोगट तथा विभाग प्रमुख श्री प्रकाश वीर द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज की उप प्रचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने पुष्पार्चन किया व प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आगन्तुको का परिचय कराया पुरस्कार वितरण की घोषणा विभाग शरीरिक प्रमुख श्री राम  ने की

श्री ललित  कोच तथा निर्णायक मंडल मे श्री शिव दत्त शर्मा, श्री कृष्ण पाल , श्री ललित रहे BDRD सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश सिंह  ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया व दनकौर मे आने पर स्वागत किया कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर की टीम प्रथम स्थान पर रही कनोजा की खो_खो की टीम भी प्रथम स्थान पर रही है बेड मिंटन दोड (100–200–400–600- मीटर) की हुई कुश्ती ऊँची कूद लंबी कूद आदि प्रतियोगिता हुई,

सभी खिलाडियो को पुरष्कार ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के संपादक श्री ओम प्रकाश गोयल ,डिग्री कॉलेज के पी टी आई श्री अमित नागर, प्रधानाचार्य श्री कृष्ण पाल , श्री शिव दत्त , श्रीराम भूल शर्मा ,श्री विजेंद्र  शर्मा , श्री नरेन्द्र जी शर्मा ,श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्री मति नीतू , श्री मति विनीता,  श्री मति नूतन शर्मा ,कु वंशिका ,कु भावना ,कु सपना ,पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष संदीप मांगलिक ने पुरष्कार वितरण किया[ इस मौके पर दनकौर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजवती के प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,डॉ गिरीश  वत्स प्राचार्य द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर का भी पूर्ण सहयोग मिला है,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!