दिल्ली एनसीआर

स्वच्छता अभियान के साथ सरकार को भी यातायात के लिए उठाने होंगे महत्वपूर्ण कदम

आगरा: एक और पहल आगरा के ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा द्वारा दुर्घटना निवारण संदेश

1. त्रिमोहन मिश्रा : मैने महसूस किया कि चौराहों पर रोड साइनेज की कमी के कारण, क्रॉसिंग टाइम सर्किल से गलत साइड से क्रॉसिंग होती है टर्न लेकर नहीं होती जिस कारण लेफ्ट साइड से वाहन नहीं दिखता और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

2. ऐसा कोई समाधान निकाला जाए कि व्यक्ति सही दिशा लेकर चलता है तो रोड पर कोई रुकावट न हो परंतु व्यक्ति अगर गलत दिशा लेकर चलता है तो रुकावटें आनी चाहिए जिस कारण व्यक्ति उल्टी दिशा नहीं पकड़ेगा और दुर्घटना से कहीं हद तक राहत मिलेगी

3. ट्रैफिक लाइट नियमित रूप से स्वतः नहीं चल रहीं जिस कारण धूप में ट्रैफिक पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

4. ऑटो रिक्शा वाहन, रिक्शा वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन, बस आदि कहीं भी रुक जाते हैं जिस कारण ट्रैफिक जाम लगता है और निवारण की बात करो तो बहस इसका एक समाधान सभी को स्टैंड से ही सवारी मिलेगी और उतारी जाएगी रोड के बीच में सवारी लेने पर चालान और कड़े आदेश दिए जाएं

5. रात में रोड लाइट की व्यवस्था सुधारी जाए

6. गाड़ियों से कूड़ा आदि रोड पर फेंकते हुए निकल जाते हैं और ये कचरा नालियों और रोड साइड जमा हो जाता है जिस कारण सफाई कर्मियों को चलते वाहन के साथ रोड सफाई में कठिनाई होती है

7. हर चौराहे पर एक स्पीकर होना चाहिए जिसमें यातायात नियम और स्वक्षता नियम चलने चाहिए जिससे कई हद तक कर्मियों को राहत मिलेगी

इस मुहिम में हर व्यक्ति को सहयोग देना होगा दुर्घटना से देर भली, वातावरण में किसी भी तरह का प्रदूषण न फैलाया जाए तभी जीवन सुरक्षित रहेगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!