30 जुलाई को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ होगा महा आंदोलन -पवन खटाना

दनकौर:आज भाकियू के आवाहन पर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडर पास पर होने वाली महा पंचायत को लेकर जन जागरण अभियान के तहत किसान गोष्ठी गांव रीलखा व इलाहाबास में हुई किसान गोष्ठी की अध्यक्षता राजाराम प्रधान व ओमवीर ने की एवं संचालन सुनील प्रधान अनित कसाना ने किया बेली भाटी ने बताया गांव में प्राधिकरण होने आबादियों के निस्तारण नहीं किए हैं गांव के रास्ते बहुत खराब है जिस पर प्राधिकरण का कोई ध्यान नहीं है ग्रामीणों को किस कोर्ट के प्लॉट नहीं दिए गए हैं जिससे सभी ग्रामवासी परेशान है इन सभी समस्याओं को लेकर हम सभी 30 जुलाई को होने वाली पंचायत में हम सभी ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में गलगोटिया यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे ,
उमेद कसाना ने बताया हमारे गांव में प्राधिकरण के द्वारा बारात घर की व्यवस्था नहीं श्मशान घाट का जो रास्ता है वह बहुत ही खराब है अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसे व्यक्ति को शमशान ले जाने के लिए बहुत परेशानियां आती है प्राधिकरणों ने आबादियों का निस्तारण अभी तक नहीं किया है इन सभी समस्याओं को लेकर आने वाली 30 जुलाई को हम सभी ग्रामवासी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के अंदर पास के नीचे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम वहां से नहीं हटेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा किसान बहुत परेशान है अधिकारी आते हैं मीठी-मीठी बातें करते हैं किसानों को बहलाते भक्ते और झूठ बोलते रहते हैं किसानों का कोई भी कार्य धरातल पर नहीं होता हम सभी बहुत परेशान हैं अपने हक के लिए हम पर सिर्फ धरना प्रदर्शन कर कर ही अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर सुरेंद्र नागर दादा अजीत अधाना सुबे राम मास्टर चाहत राम मास्टर अर्जुन प्रधान देवी राम प्रधान चंद्रपाल बाबूजी भगत सिंह प्रधान जोगिंदर तुगलपुर पवन नागर रणवीर जगदीश धर्मपाल स्वामी उम्मीद कसाना जीत कसाना नीरज कसाना योगेश नगर विशाल नगर कृपाल कसाना ओमपाल राकेश कसाना रामवीर हरि नीलम भाटी ओम बिरखारी वीरू पिलवान लाल पीलवान बीरन प्रधान सोनू भाटी महेश खटाना योगेश भाटी बली भाटी कर्मवीर भाटी राजवीर भाटी रवि प्रधान राम मेहर आदि सैकड़ो किसान मजदूर मौजूद रहे