बुलन्दशहर

सिद्व बाबा का हुआ जागरण 

खनौदा गांव में हुए भंडारे में हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )ग्राम खनौदा में सोमवार को रामरिख सिंह एडवोकेट के आवास पर श्री सिद्ध बाबा का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में आसपास के गांव देहात से आये हजारों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रामरिख सिंह एडवोकेट ,जगराम सिंह कसाना, भरत सिंह कसाना एवं अशोक कसाना ने संयुक्त रूप से बाबा की ज्योति प्रचण्ड करके किया। जागरण मंडली ने रात्रि भर सिद्ध बाबा का जागरण किया। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में आसपास के देहात से आये हजारों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर चौधरी श्यौपाल सिंह करनवीर सिंह सिरोही मित्तर सिंह प्रधान राजपाल सिंह नेमपाल सिंह भाटी राजेन्द्र सिंह राना प्रमोद ठेकेदार मनवीर अधाना ललिता ढहाना राजेश कसाना आदि हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!