बुलन्दशहर

पसौली में नवनिर्मित राधा-कृष्ण मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना

दस दिवसीय अनुष्ठान, समापन मंगलवार को गांव के साथ साथ कस्बे में निकाली शोभायात्रा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) समीपवर्ती ग्राम बहादुरपुर पसौली में बिशंबर सिंह सेवानिवृत्त फौजी द्वारा हाल ही में बनवाये गये राधा-कृष्ण मंदिर में रविवार को राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना समारोह पूर्वक की गई। जयपुर से लाई गई मूर्ति स्थापना हेतु मंदिर परिसर में रक्षाबंधन पर्व से भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया। भागवत प्रवक्ता किशन चंद आर्य शास्त्री प्रतिदिन सुबह से शाम तक भागवत कथा का श्रवण ग्राम वासियों को कराते आ रहे हैं। शनिवार को कस्बा औरंगाबाद के प्रतिष्ठित श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के कलाकारों ने मंदिर परिसर में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भगवान का गुणगान भक्ति गीतों के माध्यम से किया।

रविवार को मंदिर परिसर से राधा कृष्ण की मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि औरंगाबाद नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंची और वापस गांव पहुंच कर समूचे गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात मूर्ति स्थापना अनुष्ठान पूर्वक की गई । पूजा दिल्ली से पधारे पंडित घनश्याम दास तिवारी ने संपन्न कराई। महोत्सव का समापन भंडारे के साथ मंगलवार को किया जाएगा। इस अवसर पर रामवीर सिंह प्रधान, मास्टर दयाचंद, राजेन्द्र सिंह ठाकुर अविनाश प्रताप सिंह, सोनू, सोहनपाल सिंह इंद्रजीत मुकेश प्रताप सिंह शिवसिंह अंकित कुमार दीपक कुमार आशीष हेमंत अनुज पवन हरीश कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!