सेक्टर डेल्टा-2 में सीवर विभाग के सीनियर मैनेजर ने दौरा कर जाना हाल
ग्रेटर नोएडा:आज सेक्टर डेल्टा-2 में सीवर विभाग के सीनियर मैनेजर विनोद शर्मा ने दोरा किया मनीष भाटी बी.डी.सी.आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीओ साहब को डेल्टा-2 की समस्याओं के सम्बन्ध में एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया था आज सीओ साहब ने सीनियर मैनेजर को डेल्टा-2 में निर्देर्शित किया सेक्टर में सीवर की समस्याओं को देखके समाधान कराओ आज उसी क्रम में अवगत कराया की सेक्टर डेल्टा-2 में सीवर लाईन चौक हुई पड़ी है काफ़ी महीनों से सीवरो की सफ़ाई नहीं हुई है सेक्टर में सीवर के ढक्कन के कवर टूटे हुए है सीवर व ड्रेन की लाईन मिक्स हुई पड़ी है पूरे सेक्टर डेल्टा-2 में ही गंदा पानी घूमता रहता है सीवर लाईन टूटी पड़ी है पहले भी कई बार सेक्टर डेल्टा-2 में दोरे किये गए है किन्तु धरातल पर स्थिति बहुत ख़राब है कथनी व करनी में बहुत फ़र्क़ है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही सेक्टर डेल्टा-2 को भुगतनी पड़ती है मकानों में सीलन पहुँच गई है ठेकेदारों से मोटी रक़म रिश्वत में लेते है तो ठेकेदार धरातल पर कार्य क्यों करेंगे सिर्फ़ कागजो में कार्य होते है धरातल पर नहीं सीनियर मैनेजर जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से देखा और आश्वाशन दिया जल्द सीवर से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जायेगा इस मोके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सुपरवाईज़र राजीव व प्रखर शर्मा मोजूद रहे ,