आखिर किसके हुक्म से हो रही है औरंगाबाद में शराब पर ओवररेटिंग
है कोई माई का लाल जो ओवर रेटिंग पर अंकुश लगा सके
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे में मदिरा प्रेमियों को ठेके के सेल्समैन जम कर लूट रहे हैं मजे की बात यह है कि यह लूट खसोट चोरी छिपे नहीं बल्कि सीना ठोककर की जा रही है। पता नहीं योगी सरकार में प्रशासन है भी अथवा नहीं।
ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी एक युवक स्टेट हाइवे पर स्थित बालका मोड के सामने एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचा। बुजुर्ग सेल्समैन ने चार सौ रुपए मांगे। खरीददार ने प्रिंट रेट कम पाकर एतराज जताया तो सेल्समैन ने कहा इसपर तीन सौ सत्तर छपे हुए हैं। ताऊ ताऊ मत करे पीने का शौक करे है तो चार सौ रुपए निकाल वरना दफा हो जा।
इतनी हैकडी तो सेल्समैन तभी कर सकता है जब उसे किसी का संरक्षण प्राप्त है। आखिर किसके इशारे पर हो रही है ओवररेटिंग वो भी धड़ल्ले से।
अब जबाब आबकारी निरीक्षक सदर डी के वर्मा का सुनिये। एक पत्रकार ने ओवररेटिंग की शिकायत की थी जांच पड़ताल की गई कहीं भी ओवररेटिंग नहीं पाई गई।
जब अधिकारी ऐसा जबाब देंगे तो ओवररेटिंग पर अंकुश लगाना असंभव नहीं तो टेढ़ी खीर अवश्य है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल