बुलन्दशहर

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर वापस आए आर्यन का हुआ स्वागत 

स्थानीय लोगों ने स्वागत में पहनाई पुष्पमाला

डिबाई (बुलंदशहर) : स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरुस्कार से मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद गाँव में पहली बार आए आर्यन गौड़ का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

डिबाई के गाँव कर्णवास निवासी आर्यन गौड़ को रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवेकानंद युवा पुरुस्कार व पचास हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। उन्हें यह पुरस्कार जल सरंक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने को दिया गया है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद मंगलवार को गाँव में आने पर पिता सुभाष चंद्र गौड़, माता निशा गौड़, भाई अंकित गौड़, आदित्य गौड़, भारत भूषण भारद्वाज, अरविंद सिंह के साथ गाँव के एडवोकेट अजय शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अंकित शर्मा, रमेश कुमार व गंगा वारियर्स संस्था की ओर से शिवराम शर्मा, करन वर्मा, भूपेंद्र आर्य, अमन शर्मा, पंकज कुमार, मोहन उपाध्याय, रामू शर्मा, इंद्रेश राजपूत, सोनू शर्मा आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!