उमा देव कॉलेज में फेयरवेल सेलिब्रेशन, बच्चों ने मचाया धमाल

जहांगीराबाद:औरंगाबाद मार्ग पर स्थित उमा देव इंटरनेशनल इंटर कॉलेज में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान नर्सरी से इंटर तक अध्ययनरत बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए भावुक दिखाई दिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आपकी पढ़ाई और योग्यता ही देश का भविष्य तय करती है जो बच्चे आज यहां पढ़कर जा रहे है उन्ही बच्चों में से कोई वैज्ञानिक, अधिकारी ,पुलिस अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे। हमें हर जगह अपने व्यवहार और स्कूली संस्कार से अपने अभिभावक और शहर जनपद का नाम रोशन करना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्य उमा गुप्ता ने कहा कि मैं बच्चों से उम्मीद करूंगी आप जहां भी जाएं हमारे स्कूल का नाम रोशन करें। आपके संस्कार ही आप का भविष्य तय करते हैं। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त अध्यापकों व स्टाफ का सहयोग रहा।
रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7