यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का शोषण न करे सरकार-डॉ. कुलदीप मलिक

ग्रेटर नोएडा:यूपी बोर्ड परीक्षा के मध्य नजर शिक्षक नेता एवं शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के संस्थापक डॉ. कुलदीप मलिक ने यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सरकार द्वारा शोषण न करने की अपील की है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से परीक्षा के संचालन को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि परीक्षा संचालन के दौरान सरकार विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के शोषण का कार्य कर रही है। यह बात उन्होंने कल परीक्षा के पहले दिन जिले के कई परीक्षा केंद्रों का जायदा लेने के बाद अपने अनुभव के आधार पर कही।
डॉ. मलिक के अनुसार यूपी बोर्ड पूरे विश्व में एक ऐसी संस्था है जो सबसे बड़ी परीक्षा को आयोजित करने का दम रखता है। इस बार की परीक्षा में भी रिकॉर्ड स्तर पर 54 से 55 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है लेकिन जिस तरह की व्यवस्थाओं का सरकार वादा कर रही है वह जमीनी स्तर पर नदारत दिखाई देती है।
कुछ जगह परीक्षा केंद्रों के चयन पर भी डॉ. मलिक प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बताया कि कुछ परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए है जहां पर यातायात, बिजली और सुरक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्था समुचित न होने के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित परीक्षा के संचालन कर्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाते हुए डॉ. कुलदीप मलिक ने बताया कि एक तरफ सरकार सुरक्षित परीक्षा के लिए हर परीक्षा कक्ष में दो दो व सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वादा कर रही है वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे परीक्षा केंद्रों पर समय देखने के लिए परीक्षा कक्ष में एक घड़ी तक भी नजर नहीं आ रही।