मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका
नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर सप्लाई डेमेज होने की आशंका जताते हुए जांच पड़ताल कराकर अंडरग्राउंड वाटर सप्लाई अविलंब दुरूस्त कराने की मांग की है जिससे किसी गंभीर हादसे पर विराम लग सके।
मौहल्ला सादात निवासी दर्जनों लोगों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर बारह के एक हिस्से मे काफी समय से मकान क्षतिग्रस्त होते आ रहे हैं। मौहल्ले की सड़क भी जगह जगह से धंसती जा रही है। शिकायती पत्र में इस स्थिति का कारण नगर पंचायत की अंडरग्राउंड वाटर सप्लाई में लीकेज होने का अंदेशा जताया गया है और किसी बड़े हादसे की आशंका जताई है। वार्ड सभासद हिना का कहना है कि पहले भी अनेक मकानों में दरार आयीं हैं तथा काफी नुकसान हुआ था। लगभग छः महीने पहले सलीम कुरैशी का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था जिसके चलते मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
शिकायती पत्र पर गुड्डू नकी हैदर फारुख जमील आबिद रहीमा शमीम हसन रियाज़ अहमद सैयद अली, हैदर नक़वी , शकील शरीफ कुरैशी अब्बास अली आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल