मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान 24 मार्च को देगी पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

सांगानेर :जयपुर में प्रदेश कार्यालय पर मरुधरा किसान यूनियन की मीटिंग रखी गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान प्रदेश अध्यक्ष महिला रेखा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार कुमार जैन जयपुर संभाग अध्यक्ष आशीष कटारिया भरतपुर संभाग अध्यक्ष आदित्या कुशवाह विशाल धानका राहुल धानका आदि मौजूद रहे, इस दौरान दीपक बालियान ने बताया कि किसान लंबे समय से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं ,हरियाणा और पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान पिछले 13 महीनों से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन 19 मार्च को जब सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता समाप्त हुई, तो वार्ता से लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब सरकार ने गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा, किसानों को प्रशासन ने जबरन हटा दिया और आंदोलनकारियों को तानाशाही तरीके से दबाने का प्रयास किया बुजुर्ग किसानों और महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है जिसे लेकर आशीष कटारिया ने कहा कि किसान यूनियन ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए सोमवार से पूरे प्रदेश में पंजाब सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देने का ऐलान किया है ,