गाजियाबाद
वैश्य युवक / युवती परिचय सम्मेलन को लेकर मीटिंग हुई आयोजित

गाजियाबाद: आज रविवार को वैश्य युवक / युवती परिचय सम्मेलन के लिए सेवा भारती रमते राम रोड गाजियावाद में एक मीटिंग रखी गई जिसमें परिचय सम्मलेन अगस्त महीने में रखने का प्रस्ताव आया , इसकी रूपरेखा बननी बाकी है ,
इस मीटिंग में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता , महिला अध्यक्ष श्री मति चंचल जैन , मुख्य संयोजक डी सी बंसल , आलोक गोयल , राजेश गुप्ता , राकेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष संजय गर्ग , विपिन अग्रवाल , श्री मति रश्मी गर्ग , श्री मति शैल प्रभा , विशिष्ट सहयोगी छोटे लाल कनोजिया , श्री मति वन्दना लखनपाल , सुनिल बंसल, मौजूद रहे , पूरे प्रोग्राम की रूपरेखा से आगे अवगत कराया जायेगा
रिपोर्टर राहुल कंसल