बुलन्दशहर
गुरु पूर्णिमा पर्व पर सनातन भक्तों ने किया संकीर्तन व गुरुपूजन का आयोजन – स्वामी परमदेव जी महाराज
बुलंदशहर:जनपद बुलन्दशर के काला आम चौराहा स्तिथ कलश होटल के प्रांगण में बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव जी महाराज के सानिध्य में भव्य सुंदरकांड, संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों सनातन प्रेमियो ने पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की व धर्म लाभ उठाया।
स्वामी परमदेव जी महाराज ने बताया कि गुरु का सभी लोगों के जीवन में बहुत महत्व है, गुरु का धर्म है समस्त समाज के गणों को धर्म की परिभाषा बताये व समाज के व्यक्ति गणों को अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश का मार्ग दिखाने का कार्य करे।
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल 24×7 )