बुलन्दशहर

सुदामा चरित्र का श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज ने किया सुन्दर वर्णन

बुलंदशहर:श्री श्याम शाखा युवा मंडल के तत्वाधान में श्री राजराजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस के पावन प्रसंग में परम श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज ने , सुदामा चरित्र का वर्णन किया महाराज श्री ने कहा सुदामा बहुत गरीब थे दो वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पाते थे तब उनकी पत्नी ने उन्हें उनके मित्र कृष्ण के यहां भेजा द्वारपालों ने सुदामा से पूछा कि तुम्हें किस से मिलना है तो सुदामा ने कहा मुझे कृष्ण से मिलना है अंदर कहो आपसे मिलने आपका मित्र सुदामा आया है दरबारी को सुदामा के फटे हुए वस्त्रो को देखकर हंसा और वह अंदर जाकर कृष्ण भगवान से बोला कि आपसे कोई सुदामा नाम का व्यक्ति मिलने आया है और अपने आप को आपका मित्र बताता है सुदामा का नाम सुनते ही कृष्ण खड़े हो गए और सुदामा से मिलने नंगे पैर ही दौड़े चले आये सभी आश्चर्य से देख रहे थे कहां राजा और कहां यह साधु जब कृष्ण भगवान ने अपने गरीब मित्र सुदामा की दीन दशा को देखा तो कन्हैया की आंखों में आंसू छलकने लगे और बताते हैं कि उन्ही आंसुओं से भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के पैर धोए महाराज श्री ने कहा कृष्ण और सुदामा की दोस्ती में सच्चा प्रेम था और सच्चे प्रेम में बड़ा-छोटा या अमीरी गरीबी नहीं देखी जाती इसलिए आज इतने युगों के बाद भी दुनिया कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को सच्चे मित्र के प्रतिक के रूप में याद करती है महाराज श्री ने कहा की प्रेम भाव से स्मरण करने से भगवान सभी के दुखों को हर लेते हैं पूज्य महाराज जी ने आज द्वारका लीला परीक्षित मोक्ष पर संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया संजय गोयल ने बताया कि आज कथा का विश्राम है कथा समापन पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने श्री व्यास जी की पूजा व आरती की आज श्रीमद् भागवत के पावन अवसर पर आज के यजमान जूही गुप्ता व विपुल बिष्ट रहे आज श्री किशन कुमार वर्मा एडवोकेट, गोपाल सिंह बिष्ट, अतुल कृष्णदास एडवोकेट अनिल गुप्ता, सुनीता गुप्ता, दीपेन गांगुली, मुनेश कुमार, आशु वर्मा, अनिल गुप्ता, विकास अग्रवाल, हर्षित तायल, आंसू वर्मा, संजय गोयल, हरेंद्र गोयल ,रितेश शर्मा, नमन गोयल, हिमांशु शर्मा, सुलभ बंसल ,हर्ष मिश्रा ,दीपेंद्र चौधरी, सुनील सक्सेना, मोहित कंसल ,कपिल गर्ग आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!